जयराम के करीबी करण महतो ने ढुल्लू को दिया समर्थन

धनबाद : जेबीकेएसएस नेता जयराम महतो के करीबी करण महतो ने धनबाद में अपनी पार्टी को छोड़ भाजपा के उम्मीदवार ढुल्लू महतो को समर्थन दे दिया है। चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद करन ने यह ऐलान किया। जेबीकेएसएस ने धनबाद से अकलाख अंसारी को चुनाव में उतारा है, लेकिन अब करण महतो के ढुल्लू को समर्थन देने से धनबाद में जेबीकेएसएस दो गुट में बंट गया है।