बोकारो एसपी को हटाने के लिए चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी, पहले भी की थी शिकायत

रांची: भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में गुरुवार को चुनाव आयोग पहुंचा. ज्ञापन सौंपने के बाद तत्काल बोकारो एसपी को उनके पद से हटाने और चुनाव कार्य से मुक्त रखने की मांग की. सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि इस ज्ञापन से पूर्व भी भाजपा ने 19 अप्रैल को बोकारो एसपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. बोकारो एसपी अब भाजपा कार्यकर्ता को परेशान करने के लिए सभी का नाम थाना से एसडी एलओ कोर्ट भिजवा रहे हैं. जिससे कि इनके खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 113 के खिलाफ कार्रवाई हो. भाजपा कार्यकर्ता को जानबूझ कर प्रताड़ित कर रहे हैं. इतना ही नहीं बोकारो एसपी का घर धनबाद में है और पोस्टिंग बोकारो में. गृह जिला और पोस्टिंग दोनों धनबाद लोकसभा में है. यह पोस्टिंग सरकार द्वारा जानबूझ कर किया गया है. बोकारो एसपी खुलेआम धनबाद लोक सभा के कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में काम कर रहे हैं. भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा कार्यकर्ता को मिले नोटिस की प्रति भी चुनाव आयोग को सौंपी है. प्रतिनिधिमंडल मे ज्योति आनंद और अनुराधा मोदी शामिल थे.