Gayaji : केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) प्रमुख जीतनराम मांझी ने गयाजी में RJD नेता तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी के बयान कि “BJP का SC/ST के प्रति नकारात्मक रवैया है” पर पलटवार करते हुए मांझी ने कहा, “तेजस्वी के पिता लालू ने मुझे मुख्यमंत्री पद से हटाने का काम किया। क्या तेजस्वी यह भूल गया? उनका दिमाग इधर-उधर हो गया है।”
लालू पर मांझी का हमला
मांझी ने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा, “लालू कहते थे कि चूहा पकड़ने वाले, बकरी चराने वाले पढ़ाई करें, लेकिन खुद क्या किया? मुझे CM पद से हटाने के लिए 35 विधायकों के साथ राष्ट्रपति के पास गए।” यह बयान सोमवार को गया के अतरी विधानसभा क्षेत्र में ‘हम’ पार्टी के सम्मेलन में आया।
‘यह मेरा आखिरी चुनाव’
मांझी ने साफ किया कि बिहार विधानसभा 2025 उनका आखिरी चुनाव होगा। उन्होंने कहा, “मैं 13 बार चुनाव लड़ चुका हूं। लोकसभा में तीन बार कोशिश की, एक बार जीता। अतरी मेरा घर और ससुराल दोनों है। 2020 में नीतीश कुमार के कहने पर मैदान में उतरा, वरना 75 साल की उम्र में संन्यास ले लेता।” मांझी ने NDA से 20 सीटों की मांग रखी और कहा कि उनकी पार्टी का हक किसी से कम नहीं है।

पाकिस्तान पर बयान
मांझी ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी बात की। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान अब भारत के सामने कुछ नहीं। ऑपरेशन सिंदूर से उनके ठिकाने ध्वस्त किए गए। आज भारत समुद्र से भी मिसाइल दाग सकता है। वक्त आने पर पाकिस्तान नक्शे से मिट जाएगा।”
सामाजिक मुद्दों पर जोर
मांझी ने भुइयां-मुसहर समाज की एकजुटता को उनकी ताकत बताया। उन्होंने पेंशन, स्कूल व्यवस्था और क्षेत्र के विकास के अधूरे काम पूरे करने का वादा किया। मांझी के तेवर और बयान बिहार चुनाव से पहले NDA के लिए नई ऊर्जा ला सकते हैं, लेकिन लालू-तेजस्वी पर उनके हमले से सियासी माहौल गरमा गया है।
Also Read : झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में मार्च 2026 तक 400 पदों पर होगी भर्ती, बैंक की वित्तीय स्थिति में सुधार