लगातार पांच दिनों तक लोहरदगा में इंटरनेट सेवा ठप, लोगों में वित्तीय लेनदेन सहित अन्य समस्याएं उत्पन्न

लोहरदगा: रामनवमी जुलूस के दौरान लोहरदगा में हुए हिंसा को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवा बंद कर दिया था. घटना के 5 दिन के बाद शुक्रवार की आधी रात से इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया गया है. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. पहली बार ऐसा हुआ कि जिले में लगातार पांच दिनों तक इंटरनेट सेवा ठप रही है. दरअसल, लोहरदगा के सदर थाना क्षेत्र के हिरही गांव में विगत 10 अप्रैल 2022 को रामनवमी जुलूस के दौरान कुछ उपद्रवियों ने पथराव और आगजनी की घटना को अंजाम दिया था और जिसके बाद हिंसा भड़क गई थी.

इसमें 10 लोग घायल भी हुए थे. हिसा को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने लोहरदगा में धारा 144 लागू कर इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया था. लोहरदगा में बंद इंटरनेट सेवा को पांच दिन बाद शुक्रवार की रात फिर से बहाल कर दिया गया है. लगातार पांच दिनों तक लोहरदगा में इंटरनेट सेवा ठप रहने की वजह से वित्तीय लेनदेन सहित अन्य समस्याएं लोगों के समक्ष उत्पन्न हो गई थी. लोग काफी ज्यादा परेशान थे. इंटरनेट सेवा ठप रहने की वजह से उन्हें दुनिया की तमाम गतिविधि की जानकारी नहीं मिल पा रही थी. लोगों की ओर से लगातार इंटरनेट सेवा को बहाल करने की मांग की जा रही थी, लेकिन लोहरदगा जिला प्रशासन ने सामाजिक सौहार्द की स्थिति को देखते हुए इंटरनेट सेवा को ठप रखा था. स्थिति के थोड़ा सामान्य होते ही प्रशासन ने फिर से जिले में इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया है.