मुख्यमंत्री फुटबॉल कप प्रतियोगिता 2022 : महिला वर्ग में रांची जोन के विजेता टीम ने चाईबासा के विजेता टीम को 1-0 से हराया

रांची : मुख्यमंत्री फुटबॉल कप प्रतियोगिता 2022 का आयोजन खेलकूद युवा कार्य विभाग द्वारा बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी एवं मंदिर मैदान मोरहाबादी में किया गया है. इन स्टेडियमों में मैच खेले जा रहे हैं. आज दोनों मैदान में खेले गये मैचों के मुख्य अतिथि एडीजी, तकनीकी और दूरसंचार सेवाएं झारखंड सरकार, ग्रामीण एसपी रांची उपस्थित थे. प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट पद्धति के आधार पर खेली जा रही है.

महिला वर्ग में धनबाद और चाईबासा का मुकाबला बराबरी पर रहा

महिला वर्ग में धनबाद जोन के उप विजेता एवं चाईबासा जोन के विजेता के बीच खेला गया मैच 1-1 गोल के बराबरी पर रहा. दूसरा मैच धनबाद जोन के विजेता बनाम चाईबासा जोन की उपविजेता के साथ खेला गया, जिसमें जिसमें धनबाद जोन की टीम को वॉकओवर मिला. तीसरा मैच रांची जोन के विजेता बनाम चाईबासा जोन के विजेता टीम के साथ खेला गया, जिसमें रांची जोन की टीम 1-0 से विजयी रही. रांची की ओर से काजल कुमारी ने 31 मिनट में गोल किया. चाईबासा की तरफ से स्वाति देवता 28 मिनट में एवं धनबाद की ओर से खुशबू मुंडा ने 50 मिनट में गोल किया.

दुमका जोन के विजेता टीम से मुकाबले में जीती रांची उपविजेता की टीम

चौथा मैच दुमका जोन के विजेता एवं रांची जोन के उपविजेता के बीच खेला गया, जिसमें रांची की टीम 3-0 से विजयी रही. रांची की ओर से चांदनी कुमारी 16 मिनट में, देवंती कुमारी 18 मिनट में एवं अंतिम गोल नीतू कुमारी 20 मिनट में गोल किया. पुरुष वर्ग में चाईबासा जोन के विजेता बनाम धनबाद जोन के उपविजेता के बीच खेला गया, जिसमें चाईबासा जोन के विजेता टीम ने धनबाद जोन के उपविजेता टीम को 1-0 से पराजित किया. चाईबासा जोन के विजेता टीम ने के तरफ से दिनेश बेसरा 27 मिनट में गोल किया.

vidh

पुरुष में- दुमका जोन के विजेता और रांची उपविजेता टीम में मुकाबला, मैच बराबरी पर रहा

दूसरा मैच दुमका जोन के विजेता बनाम रांची जोन के उपविजेता के साथ खेला गया जिसमें मैच बराबरी पर छूटा, जो गोल रहित रहा है. धनबाद जोन के उपविजेता बनाम चाईबासा जोन के विजेता टीम के साथ मैच खेला गया जिसमें चाईबासा जोन 1-0 से विजयी रहा. चाईबासा की तरफ से अनिल सोरेन ने 47 मिनट में गोल किया. तीसरा मैच रांची जोन के विजेता बनाम चाईबासा जोन के विजेता टीम के साथ खेला गया जिसमें रांची जोन की टीम 3-0 से विजयी रही. पहला गोल विनोद 17 मिनट में मनवा मुंडा 21 मिनट में एवं प्रदीप कर्मकार 36 मिनट में गोल किया.