अगर प्रदीप यादव चुनावी मैदान में आते हैं तो मैं खुद के लिए प्रचार नहीं करूंगा: निशिकांत दुबे

दुमका: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस किस वॉशिंग मशीन की बात करती रहती है. उन्होंने आपने जेल जाने वाले लोगों को मंत्री बना दिया है. आपने लालू यादव को जेल भेजा, हमने नहीं. कांग्रेस ने अपने लोगों को जेल भेजा और उगाही की, और भाजपा ने चोरों को जेल भेजा, यही अंतर है.

लोकसभा चुनाव पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर झामुमो गोड्डा में अपना उम्मीदवार खड़ा करता है, तो मैं अपने लिए चुनाव प्रचार नहीं करूंगा. अगर कांग्रेस प्रदीप यादव को मैदान में उतारती है, तो भी मैं अपने लिए प्रचार नहीं करूंगा. मैं सिर्फ अपना नामांकन दाखिल करूंगा और आऊंगा. परिणाम के लिए मुझे लगता है कि प्रदीप यादव अपनी जमा राशि खो देगा.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस को बड़ा झटका, ओलम्पिक विजेता बॉक्सर विजेंदर सिंह भाजपा में शामिल

ये भी पढ़ें:बीजेपी ने आतिशी को भेजा मानहानि नोटिस, पूछा- किसने, कैसे और कब किया संपर्क!

ये भी पढ़ें:कांग्रेस ने की ‘घर घर गारंटी’ अभियान की शुरुआत, 30 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा

ये भी पढ़ें:पूर्व विधायक विष्णु भैया की तीसरी पुण्यतिथि, लोगों ने कहा- उनके क़द का कोई दूसरा नेता नहीं

ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव : राहुल गांधी पहुंचे वायनाड, रोड शो के बाद किया नामांकन दाखिल