हजारीबाग में बैंक लुटेरे गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, चोरी के पहले और बाद में करता है पूजा

Joharlive Team

हजारीबाग: पुलिस ने बैंक लुटेरे गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, साथ ही इनके पास से चोरी के पैसा भी बरामद किए गए हैं। इस गिरोह की खासियत यह है कि ये घटना को अंजाम देने के पहले और बाद में पूजा-पाठ करता है। 30 जनवरी को विष्णुगढ़ थाना अंतर्गत बनासो भारतीय स्टेट बैंक में सेंधमारी कर अज्ञात अपराधियों ने बैंक के वोल्ट रूम तक पहुंच कर पैसा चोरी करने की कोशिश की थी। अपराधी जब असफल हो गए तो सिर्फ 2 रुपए के 15 हजार सिक्के लेकर फरार हो गए। इस मामले को लेकर पुलिस तहकीकात कर रही थी। तहकीकात करने के दौरान पुलिस ने तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इनका नाम आशीष राज, बलराम कुमार और अजय साहू है। सभी अभियुक्त बिहार जिले के भागलपुर के रहने वाले हैं। यह गिरोह घटना को अंजाम देने के पहले और बाद में मंदिर जाकर पूजा-पाठ करते हैं। यह जानकारी पुलिसिया पूछताछ के दौरान मिली है।

हजारीबाग पुलिस का यह भी कहना है कि इसके पहले भी ये अपराधी रांची में एक बैंक में घुसकर चोरी करने के मामले में जेल जा चुके हैं। अभियुक्त अजय कुमार शाह पर बांका थाना में आर्म्स एक्ट पर कार्रवाई की जा चुकी है। पुलिस ने उसके पास से 2 रुपए के 3,750 सिक्का, लोहा काटने का मशीन और एंड्रॉयड फोन बरामद किया है।