26 नवम्बर का राशिफल : जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

मेष:- कल मानसिक तनाव होगा और कुछ वितीय बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। नये निवेश से बचने का प्रयास करें,निर्णय सोच समय कर लें। उर्जा एवं उत्साह में वृद्धि होगी। भाग्य का सहयोग मिलेगा।

आचार्य प्रणव मिश्रा आचार्यकुलम, अरगोड़ा राँची 9031249105, 8210075897

वृष:- खर्च पर काबू करने का प्रयास करें। जोश और उत्साह में वृद्धि होगी। किसी नयें काम को लेकर योजना बना सकते हैं।मित्रों कि तरफ से सहयोग प्राप्त होगा।वाहन का प्रयोग करते समय सावधानी बरतें।

मिथुन:- समय अनुकूल है पर कार्यक्षेत्र के हालात को लेकर कुछ चिंताएं बढ सकती है। मन में नकारात्मक विचार न आने दें।परिवार एवं मित्रों का सहयोग मिलता रहेगा।

कर्क:- भग्य का सहयोग मिलेगा । शुभ समाचारों कि प्राप्ति हो सकती है। मन में नकारात्मक विचार न आने दें अन्यथा किसी के साथ मतभेद हो सकता है l

सिंह- स्वभाव पर नियंत्रण रखें विवाद हो सकता है। जीवन साथी की भावनाओं की कद्र करें। रुके हुए काम प्रयास करने से बन सकते हैं।

कन्या:- बुद्धिमत्ता से हर कार्य को आसानी से पूरा कर लेंगे l आपको किसी से धोखा मिल सकता है। सावधानी बरतें। गाय की सेवा करने से शुभ फलों कि प्राप्ति होगी।

तुला:- परिवार कि तरफ से प्रशन्नता का माहौल बनेगा, मानसिक शान्ति प्राप्त होगी। स्वस्थ्य सामान्य रहेगा। परिवार के साथ समय व्यतीत होगा।

वृश्चिक:- स्वस्थ्य के प्रति सचेत रहने कि आवशयकता है,आलस्य कि बढ़ोतरी बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बनायीं गयी योजना आगे चलकर सफल होंगी l

धनु:- वाणी कि निपुणता देखने को मिलेगी।कार्यक्षेत्र में सफलता को लेकर चिंता बढ सकती है,साहस एवं संयम से काम लें l निराशा से बचने का प्रयास करें।

मकर:- स्वस्थ्य से सम्बन्धित परेशानीयों का सामना करना पड़ सकता है।विधार्थीयों को शिक्षा के क्षेत्र में भी अच्छे फल प्राप्त नहीं हो पायेंगे l क्रोध के कारण नुकसान हो सकता है।

कुंभ:- किसी बात को लेकर मतभेद पैदा हो सकते हैं। बड़े बुजुर्गों कि सेवा करने से शुभ फल प्राप्त होगें lभाग्य का अधिक साथ प्राप्त नहीं हो पायेगा,सन्तान पक्ष को लेकर चिंता बढ सकती हैl

मीन:- घर परिवार में खुशनुमा माहौल बना रहेगा । किसी अच्छे कार्य के ऊपर धन खर्चे के योग बने हुए हैं । आपको अपने व्यवहार पर ख़ास ध्यान रखने कि जरूरत है ।