हॉकी ओलंपिक क्वालिफायर्स-2024: जापान की चिली पर 2-0 से जीत

रांची: हॉकी ओलंपिक क्वालिफायर्स-2024 के दौरान मंगलवार को दूसरा मैच चिली और जापान के बीच खेला गया. मैच शुरू होते ही जापान ने पहले मिनट में ही एक गोल कर मैच को रोमांचक बना दिया. दर्शक खुशी से झूम उठे और टीम का उत्साह बढ़ा रहे थे. चिली की टीम गोल का जवाब देने का प्रयास करती रही. लेकिन खिलाड़ी सफल नहीं हुए. इसके बाद जापान की खिलाड़ियों ने दूसरे क्वार्टर में भी जोर लगाया. 23वें मिनट में मियू हसेगावा ने दूसरा गोल कर दिया. तबतक चिली की टीम कोई गोल नहीं कर सकी.

रोमांचक मैच में दर्शक खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए दिखे. हर शॉट के साथ ही स्टेडियम गूंज रहा था. वहीं बीच-बीच में गानों की धून पर दर्शक नाच रहे थे. तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों को निराशा ही हाथ लगी. इस दौरान जापान को 7 पेनाल्टी कार्नर मिले जबकि चिली को 2 पेनाल्टी कार्नर मिला. चिली की जोसेफिना खामिस को रेड कार्ड दिया गया. वहीं जापान की काना उराता को भी रेड कार्ड मिला.

ये भी पढ़ें: हॉकी ओलंपिक क्वालिफायर्स-2024: जर्मनी ने चेक रिपब्लिक को 10-0 से दी मात