Ranchi : झारखंड में प्रचंड गर्मी से परेशान लोगों को आखिरकार राहत मिल गई है. सोमवार, 29 अप्रैल की दोपहर बाद आसमान में काले बादलों की दस्तक के साथ रांची समेत राज्य के कई जिलों में बारिश हुई. गरज-तड़क और तेज हवाओं के साथ हुई इस बारिश ने मौसम को न सिर्फ सुहावना बना दिया, बल्कि पारे में भी उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है. सूबे में अचानक बदले मौसम ने लोगों को चौंका दिया. मौसम विभाग ने 30 अप्रैल से 3 मई तक झारखंड के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान मेघगर्जन, वज्रपात और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने लोगों को खुले में न जाने और पेड़ों के नीचे शरण न लेने की सलाह दी है.
बारिश के कारण तापमान में भी राहत महसूस की जा रही है. रांची में अधिकतम तापमान घटकर 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.7 डिग्री कम है. वहीं, राज्य के सबसे गर्म जिलों में शामिल पलामू के मेदिनीनगर में भी अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3.5 डिग्री कम है. मौसम विभाग के अनुसार यह राहत भरा दौर 3 मई तक जारी रह सकता है. हालांकि 4 मई से भारी बारिश की संभावना कम बताई गई है, लेकिन बादल छाए रहेंगे.
Also Read : डीजीपी अनुराग गुप्ता का आज अंतिम दिन या फिर झारखंड सरकार लेगी फैसला !
Also Read : PM मोदी ने तीनों सेनाओं से की बात, कहा- आतंकवाद को कुचलना हमारा राष्ट्रीय संकल्प
Also Read : राज्य में बेहतरीन डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी : स्वास्थ्य मंत्री
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 30 April 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : ईरान में एक महीने पहले हुई थी मौ’त, अब आया दूसरे का श’व…