मिड डे मिल खाने के बाद 100 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

अररिया : अररिया प्रखंड के मध्य विद्यालय जितवारपुर पलासी पटेंगना में बुधवार को मिड डे मील खाने के बाद करीब 100 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. करीब चार बजे से उन्हें उल्टी होनी शुरू हो गई. उल्टी होने पर सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया. इसके बाद परिजनों ने प्रशासन को इसकी जानकारी दी.

सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि यह मामला फूड पॉइजनिंग का है. सभी बच्चों का उपचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बच्चों के इलाज में एक दर्जन डॉक्टर लगे हुए हैं. यह भी कहा कि बच्चों की स्थिति मैं सुधार हो रहा है.

मौके पर पहुंचे सांसद प्रदीप कुमार सिंह

घटना की सूचना मिलते ही सांसद प्रदीप कुमार सिंह भी सदर अस्पताल पहुंचे. बच्चों के स्वास्थ्य का जायजा लिया. उन्होंने सिविल सर्जन सहित सभी चिकित्सकों को निर्देश दिया कि बच्चों का अच्छे से इलाज किया जाए. उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना दुखद है. सांसद ने कहा कि मध्याह्न भोजन स्कूल को जिसने सप्लाई किया है उसकी जांच होनी चाहिए. उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: अवैध कोयला लदी साइकिल व बाइक जब्त

इसे भी पढ़ें: ग्राम प्रभारी सम्मेलन में बोले सुदेश महतो, लोकसभा चुनाव को लेकर हर गांव में पिलर मेंबर तैयार