Palamu : पलामू जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के लोटो टोला भुरकुड़ियाटांड़ गांव में हुई हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि 65 वर्षीय वृक्ष भुइयां की हत्या एक महिला ने तब की, जब वह जंगल में लकड़ी बीनने गई थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला सीमा देवी ने पूछताछ में बताया कि वृक्ष भुइयां हमेशा जंगल में उसके साथ छेड़छाड़ करता था, मना करने के बावजूद बार-बार छेड़खानी करता था, इससे तंग आकर और परेशान होकर गुस्से में महिला ने पास में रखी टांगी से वार कर वृद्ध की हत्या कर दी।
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी बरामद कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। थानेदार प्रशांत प्रसाद ने बताया कि मामले में कांड संख्या 147/25 के तहत धारा 103(1)/238 BNS 2023 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच जारी है।
Also Read : रांची के पूर्व DC छवि रंजन को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, बेल रिजेक्ट
Also Read : पीएचडी शोध निर्देशन में भारी गड़बड़ी, आदिवासी भाषाओं के साथ हो रहा अन्याय : देवकुमार धान
Also Read :राष्ट्रपति के संभावित दौरे को लेकर भागलपुर में जोर-शोर से तैयारियां
Also Read : 75% दिव्यांग बन चुका सुमन प्रजापति ऑस्ट्रेलिया में दिखायेगा अपना जलवा
Also Read : आज नेमरा में सुबह का सूरज भी उदास था : CM हेमंत सोरेन