हटिया झारसुगुड़ा मेमू एक्सप्रेस ट्रेन 8 दिन रहेगी रद्द, जानें क्यों

रांची : रांची रेल मंडल के कुरकुरा ओरगा रेलखंड पर विकास कार्य के चलते ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जाएगा. यह देखते हुए रेलवे ने हटिया झारसुगुड़ा मेमू एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया है. ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया झारसुगुड़ा हटिया मेमू एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 27.05.2024, यात्रा प्रारंभ दिनांक 28.05.2024, यात्रा प्रारंभ दिनांक 29.05.2024, यात्रा प्रारंभ दिनांक 02.06.2024, यात्रा प्रारंभ दिनांक 03.06.2024, यात्रा प्रारंभ दिनांक 04.06.2024, यात्रा प्रारंभ दिनांक 05.06.2024 और यात्रा प्रारंभ दिनांक 09.06.2024 को रद्द रहेगी.

इसे भी पढ़ें: चुनाव के बीच भाजपा में छिड़ा लेटर वॉर, जयंत ने पार्टी और प्रदेश महामंत्री को दिखाया आईना