पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ढाई महीने बाद जमानत के लिए दी अर्जी, सुनवाई कल

रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी के ढाई महीने बाद जमानत के लिए अर्जी दी है. उनके वकील ने सोमवार को याचिका दायर की है. जिसपर मंगलवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में सुनवाई होगी. बता दें कि बड़गाई इलाके में 8.46 एकड़ जमीन घोटाले के आरोप में वह 31 जनवरी से जेल में हैं. ईडी ने जमीन घोटाला मामले में 31 जनवरी को पूछताछ के दौरान देर रात हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें 1 फरवरी को ईडी कोर्ट में पेश किया था. जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. वहीं ईडी ने मामले की जांच करने के बाद 30 मार्च को हेमंत सोरेन के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया है.

ये भी पढ़ें: ओवर टेक के चक्कर में रोड से 20 फुट नीचे खेत में पलटा ट्रक, आधे दर्जन लोग घायल