शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च

धनबाद : धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद के नेतृत्व में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर टीम के साथ फ्लैग मार्च निकाला. जिसमें उन्होंने पूरी तरह से विधि व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त करने को लेकर लगभग 4 किलोमीटर के रेंज में पैदल मार्च किया. थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद ने कहा कि इस फ्लैग मार्च का एक ही उद्देश्य है कि जितने भी असामाजिक तत्व के लोग हैं वह पूरी तरह सावधान हो जाए. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बूथों पर हमारे जवान तैनात रहेंगे, जिससे शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हो सके.