‘आप’ ने की नुक्कड़ सभा, नेता बोले- मोदी सरकार की तानाशाही से देशभर के लोग आक्रोशित

बोकारो : आम आदमी पार्टी बोकारो जिला ने गुरुवार को सेक्टर तीन बोकारो मॉल के समीप इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अनुपमा सिंह के समर्थन में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. जिसकी अध्यक्षता आप महिला जिला संयोजक मंजुला देवी ने की. आप के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी कुमार राकेश ने कहा कि पूरे देश भर में मोदी सरकार की तानाशाही को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है. 2024 में लोग संविधान और लोकतंत्र बचाने के नाम पर इंडिया गठबंधन को जिताने जा रहे है. धनबाद से भाजपा प्रत्याशी की आपराधिक छवि के कारण बीजेपी के लोग ही उनके खिलाफ हैं. स्वच्छ छवि और महिला होने के कारण धनबाद लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन और कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह बहुमत से संसद जाएगी. जिला महिला संयोजक मंजुला देवी ने कहा कि धनबाद से पहली बार एक महिला प्रत्याशी जीत दर्ज कर इतिहास बनाने जा रही हैं. ये हर वर्ग का ख्याल रखने के साथ क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगी. इसलिए अनुपमा सिंह को हाथ छाप पर बटन दबा कर भारी मतों से जीताना है. मौके पर आप नेता महावीर कुमार, आजाद कुमार, केएपी वर्मा,  अनंत कुमार पांडेय, विकास कुमार आदि ने भी संबोधित किया. वहीं श्रीपति रजवार, संतोष कुमार, संजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.