जमशेदपुर: रामनवमी को लेकर जिला पुलिस द्वारा मंगलवार को शहर समेत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च की शुरुआत साकची थाना परिसर स्थित सीसीआर कार्यालय से हुई. इसके पहले एसएसपी किशोर कौशल ने सीसीआर कार्यालय में लगे सीसीटीवी की भी जांच की और मौके पर मौजूद कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए.
उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मियों को कहा कि त्योहार के दौरान खास तौर पर जुलूस निकालने के समय उन्हें सीसीटीवी के माध्यम से शहर की हर छोटी बड़ी गतिविधि पर नजर बनाए रखनी है. वहीं उन्होंने टाइगर मौबाइल के जवानों, बाइक क्यूआरटी और सिविल दस्ता को भी त्योहार के दौरान सघन गश्ती हेतु दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही एसएसपी ने शहर के मानगो, धतकीडीह, कदमा, आजादनगर आदि संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च का खुद नेतृत्व किया.
ये भी पढ़ें: UPSC : जमशेदपुर की स्वाति को देश में 17वां रैंक, गढ़वा डीसी की बेटी साक्षी 89वें स्थान पर