रांची से होकर चलेगी ईरोड-धनबाद समर स्पेशल ट्रेन, 22 कोच होंगे ट्रेन में

रांची: ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन 06063/06064 ईरोड-धनबाद-ईरोड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन वाया रांची का परिचालन होगा. इन ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के 18 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 02 कोच और एसएलआरडी के 02 कोच होंगे.

28 जून तक 10 ट्रिप चलेगी

ट्रेन संख्या 06063 ईरोड-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन वाया-रांची यात्रा प्रारंभ दिनांक 26/04/2024 से यात्रा प्रारंभ दिनांक 28/06/2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को ईरोड से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का ईरोड प्रस्थान (शुक्रवार) 13:30 बजे, राउरकेला आगमन (रविवार) 01:10 बजे प्रस्थान 01:18 बजे, हटिया आगमन (रविवार) 03:40 बजे प्रस्थान 03:45 बजे, रांची आगमन (रविवार) 04:00 बजे प्रस्थान 04:10 बजे, मूरी आगमन (रविवार) 05:00 बजे प्रस्थान 05:02 बजे एवं धनबाद आगमन (रविवार) 08:30 बजे होगा.

धनबाद से 29 अप्रैल से परिचालन

ट्रेन संख्या 06064 धनबाद-ईरोड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन वाया रांची यात्रा प्रारंभ दिनांक 29/04/2024 से यात्रा प्रारंभ दिनांक 01/07/2024 तक प्रत्येक सोमवार को धनबाद से प्रस्थान करेगा. इस ट्रेन का धनबाद प्रस्थान (सोमवार) 06:00 बजे, मूरी आगमन (सोमवार) 09:28 बजे प्रस्थान 09:30 बजे, रांची आगमन (सोमवार) 10:55 बजे प्रस्थान 11:05 बजे, हटिया आगमन (सोमवार) 11:25 बजे प्रस्थान 11:30 बजे, राउरकेला आगमन (सोमवार) 14:05 बजे प्रस्थान 14:10 बजे एवं ईरोड आगमन (बुधवार) 02:00 बजे होगा.

ये भी पढ़ें: रांची-इस्लामपुर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन, टाइम टेबल बदला