कांग्रेस के शहजादे मुझे गाली दें रहे, लोगों को इस पर गुस्सा नहीं होना चाहिए: पीएम मोदी

मुरैना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उन्हें गाली देने में मजा आता है, लेकिन लोगों को इससे नाराज नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सदियों से “नामदार” “कामदार” को गाली देते आए हैं. मुरैना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादा को मोदी को गाली देने में मजा आता है. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि ये भाषा ठीक नहीं है. लोग इससे परेशान हो रहे हैं. मैं उनसे अपील कर रहा हूं कि आप ऐसा न करें. वे नामदार हैं और हम कामदार हैं. नामदार सदियों से कामदारों को गाली दे रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लिए देश के विकास से पहले ‘गांधी परिवार’ आता है. बीजेपी के लिए देश से बड़ा कुछ नहीं है. लेकिन कांग्रेस के लिए परिवार पहले है. कांग्रेस की नीति है कि देश के लिए सबसे ज्यादा योगदान, मेहनत और समर्पण करने वाले को पीछे रखा जाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इसलिए इतने सालों तक सेना के जवानों की वन रैंक-वन पेंशन जैसी मांगों को पूरा नहीं होने दिया. हमने सरकार बनते ही वन रैंक-वन पेंशन लागू की.

ये भी पढ़ें: गोविंदपुर पुलिस की कार्रवाई, अवैध कोयला लदा वाहन जब्त, तीन पर FIR दर्ज