जिला व राज्य स्तरीय अंतर विद्यालय बैंड प्रतियोगिता करा रहा है शिक्षा विभाग, जानें कब से होगा शुरू

रांची : राज्य सरकार की ओर से जिला व राज्य स्तरीय अंतर विद्यालय बैंड प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है. जिला स्तरीय अंतर विद्यालय बैंड प्रतियोगिता 9 व 10 नवंबर को होगा. वहीं, राज्य स्तरीय अंतर बैंड प्रतियोगिता 16 व 17 नवंबर को आयोजित किया जायेगा. यह प्रतियोगिता राज्य के सरकारी विद्यालय (कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, मॉडल विद्यालय, आदर्श विद्यालय तथा उत्कृष्ट विद्यालय सहित) सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सीबीएसई एवं अन्य निजी विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिये खेलो झारखंड, 2023-24 अन्तर्गत जिला, राज्य, जोनल एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी कराया जायेगा.

इसको लेकर शिक्षा विभाग के सचिव के रविकुमार ने राज्य के सभी विद्यालयों को पत्र लिखकर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की अपील की है. इसके लिए निर्देश भी जारी किये गये हैं.

जिला स्तरीय अन्तर विद्यालय बैंड प्रतियोगिता में पाइप बैंड तथा ब्रास बैंड के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. दोनों बैंड प्रतियोगिता से बालक एवं बालिका वर्ग की एक-एक सर्वश्रेष्ठ बैंड दल का चयन कर राज्य स्तरीय अन्तर विद्यालय बैंड प्रतियोगिता में भाग लेंगी. जिला स्तरीय अन्तर विद्यालय बैंड प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 09 एवं 10 नवम्बर 2023 को आयोजित किया जाएगा.

  • राज्य स्तरीय अन्तर विद्यालय बैंड प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 16 से 17 नवम्बर 2023 को बिरसा मुण्डा एथलेटिक्स स्टेडियम, खेलगांव, रांची में किया जाएगा.
  • सभी बैंड दल दिनांक 16 नवंबर 2023 के दिन के 11 बजे आयोजन स्थल बिरसा मुण्डा एथलेटिक्स स्टेडियम, खेलगांव, रांची में उपस्थित होंगे.
  • प्रत्येक बैंड दल में अधिकतम 25 सदस्य रहेंगे, सभी बैंड दल के साथ एक-एक स्कॉट शिक्षक/शिक्षिका रहेंगे.
  • प्रतियोगिता के दौरान भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये दिशा-निर्देश एवं उसके आधार पर राज्य कार्यालय द्वारा तैयार दिशा-निर्देश का पालन किया जाएगा.
  • जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन में जिला अधिकतम रु.1,00,000/- व्यय कर सकते हैं. उक्त राशि का वहन समग्र शिक्षा के प्रबंधन मद से किया जाएगा.
  •  जिला स्तरीय अन्तर विद्यालय बैंड प्रतियोगिता द्वारा चयनित बैंड दल की विवरणी संलग्न प्रपत्र में दिनांक 14.10.2023 तक राज्य कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.
  •  राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के आवासन की व्यवस्था आयोजन स्थल पर की गई है.
  • राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की विजयी बैंड दल हेतु जोनल एवं राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता से पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसकी विवरणी बाद में दी जाएगी.
  • अन्तर विद्यालय प्रतियोगिता आयोजन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए वीरसेन ए सोरंग, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, मोबाईल नं0 8789835020 से सम्पर्क किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के जेलर पहुंचे ईडी कार्यालय, पूछताछ शुरु