दुमका: सजायाफ्ता कैदी की अस्पताल में इलाज के क्रम में हुई मौत, हत्या के मामले में हुई थी आजीवन कारावास की सजा

दुमका केंद्रीय कारा में आजीवन कारावास की सजा काट रहे सजायाफ्ता कैदी की अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत का मामला सामने आया है। मृतक बंदी की पहचान 57 साल के गुलेसी सोरेन के तौर पर हुई है। मृतक गोड्डा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डहरलंगी गांव का रहने वाला था। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्या के आरोप में उसे गोड्डा की अदालत ने दोषी मानकर आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। अप्रैल 2019 में उसे गोड्डा से दुमका केंद्रीय जेल भेज गया। जेल आने के बाद उसे सांस में तकलीफ होने लगी। पांच माह से उसका जेल के अस्पताल में इलाज चल रहा था।

15 जून को हालत ज्यादा खराब होने पर उसे अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार की सुबह इलाज के क्रम में मौत हो गई। जेल प्रशासन से सूचना मिलने के बाद परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
बहरहाल, शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सुपुर्द कर दिया गया है।