Ranchi : झारखंड में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। 6 जनवरी से 8 जनवरी 2026 तक राज्य के सभी सरकारी, गैर-सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश प्री-नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों पर लागू होगा। इस दौरान स्कूलों में नियमित कक्षाएं नहीं चलेंगी।
हालांकि, सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी इन तीन दिनों में विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और गैर-शैक्षणिक कार्यों का निष्पादन करेंगे। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि किसी विद्यालय में इस अवधि के दौरान प्री-बोर्ड परीक्षा निर्धारित है, तो संबंधित सक्षम प्राधिकार अपने विवेक से परीक्षा संचालन को लेकर निर्णय ले सकते हैं।
यह आदेश झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जारी किया गया है, जिसे विभागीय सचिव की स्वीकृति प्राप्त है। आदेश पर सरकार की अपर सचिव सीता पुष्पा के हस्ताक्षर हैं।

Also Read : पलामू में नशा मुक्ति को लेकर यादगार रैली, न्यायिक अधिकारी रहे आगे
Also Read : 2000 रुपये के नोटों पर RBI का अपडेट, अब तक 98% नोट लौटे
Also Read : तलाक केस के बीच पवन सिंह का बर्थडे वीडियो वायरल, तीसरी शादी की चर्चा
Also Read : DPL से हजारीबाग को मिलेगा खेल और पर्यावरण का दोहरा लाभ
Also Read : IRCTC घोटाला : दिल्ली हाईकोर्ट ने लालू यादव को राहत देने से किया इनकार
Also Read : “शेल्टर नहीं, सुरक्षा चाहिए”, हजारीबाग में आवारा कुत्तों के समर्थन में सड़क पर उतरे डॉग लवर्स


