दीपावली, काली पूजा एवं छठ पर्व के मद्देनज़र जिला स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक

साहिबगंज: समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में दीपावली, काली पूजा एवं छठ पर्व को देखते हुए विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. बैठक के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना प्रभारी,वरीय अधिकारी एवं दंडाधिकारियों को पूर्व में दुर्गा पूजा के संचालक पर अपना सहयोग देने एवं जिले में शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा मानने में अपनी प्रतिबद्धता दिखानी हेतु धन्यवाद दिया. इस क्रम में पूर्व की त्योहारों में हुई घटना पर चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया. इसी संबंध में काली पूजा एवं छठ पूजा समितियां के अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा पूजा पंडाल एवं विसर्जन कार्यों की जानकारी दी गई तथा उन्होंने अपने-अपने विचार भी प्रकट किए. सभी पूजा समितियां से इसी विषय पर कब पूजा करेंगे, विसर्जन तिथी एवं रुट आदि कि जानकारी भी ली गई. जिला प्रशासन की ओर सभी पूजा समितियों से निवेदन किया गया कि काली पूजा के उपरांत विसर्जन कार्य 14 नवंबर तक ही संचालित हो इसके बाद न हो. जबकि मेला लगाने को लेकर अनुमति के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए संबंधित पदाधिकारी को विसर्जन एवं छठ पूजा के दौरान बैरिकेडिंग करने से संबंधित आवश्यक निर्देश भी दिया गया.

छठ घाटों की सफाई करने एवं प्रकाश की व्यवस्था करने का निर्देश

पूजा के समय साहिबगंज सदर प्रखंड अंतर्गत सड़क की स्थिति की समीक्षा करते हुए गड्ढों की मरम्मती करने,शहर में साफ सफाई करने, छठ घाटों की सफाई करने एवं प्रकाश की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. वहीं उपायुक्त ने सभी पूजा समितियां से कहा कि अगर उन्हें विसर्जन एवं पूजा संचालित करने में कोई समस्या है तो बताएं सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगा. बैठक के क्रम में पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने सभी पूजा समितियां को संबोधित करते हुए कहा कि विसर्जन एवं जुलूस के दौरान शांति व्यवस्थाएं बनाए रखें एवं अपने स्तर से भी प्रयास करें कि जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकले तथा अपना सहयोग करें. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं ज़िले वासियों के सहयोग से ही भय मुक्त वातावरण बन सकता है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार बनाने के लिए एवं ज़िले वासियों को सुरक्षा व्यवस्था मुहैय्या कराने के लिए कटिबद्ध है. अंत में पुलिस अधीक्षक एवं उपायुक्त ने जिले वासियों को आगामी पर्व के लिए शुभकामनाएं दी. बैठक में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के अलावे अनुमंडल पदाधिकारी सदर रवि जैन, अपर समाहर्ता विनय मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल रोशन साह सहित सभी वरीय पदाधिकारी, सीडीपीओ सदन एवं बरहरवा, सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी विभिन्न पूजा समिति से आए अध्यक्ष एवं सचिव एवं अन्य उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:साहेबगंज: जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक, उपायुक्त ने दिए कई निर्देश

A budding journalist presently employed with JOHAR LIVE as Content Writer. Strong inclination towards hardcore news from Regional, Political to National.