जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड का खुलासा, दिल्ली से डब्लू व राहुल कुजूर समेत 4 गिरफ्तार

रांची। रातू रोड स्थित देवी मंडप रोड में बीते 30 मई को हुए जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड का रांची पुलिस ने खुलासा कर लिया है। एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा की क्यूआरटी ने नामजद आरोपी को दिल्ली से पकड़ा है। गिरफ्तार अपराधियों में डब्लू कुजूर, राहुल कुजूर समेत 4 लोग शामिल है। डब्लू और राहुल रिश्ते में पिता-पुत्र है। एसएसपी की टीम गिरफ्तार अपराधियों को दिल्ली से रांची के लिए रवाना हो चुकी है। इसकी पुष्टि एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने की। उन्होंने कहा कि कुछ देर होता तो अपराधी दिल्ली छोड़कर दूसरे राज्य निकल जाते। लेकिन, ऐन वक्त पर अपराधियों को दिल्ली स्थित बस अड्डे से दबोच लिया गया।

क्या है मामला
रातू रोड में जमीन कारोबारी कमल भूषण की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सुखदेवनगर थाना क्षेत्र स्थित देवी मंडप रोड में हुई है। हत्या के वक्त कमल भूषण किसी से मिलने जा रहे थे। इसी बीच फोन आने पर गाड़ी से उतरकर बात करने लगे थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उनपर गोली चला दी। अपराधियों ने कमल भूषण को चार गोली मारी। जिसमें एक गोली उसके सिर में लगी और बाकी तीन शरीर के अन्य हिस्सों में लगी है। गोली लगते ही कमल भूषण मौके पर ही गिर गये। जिसके बाद स्थानीय लोग उन्हें आनन-फानन में पास स्थित चौधरी नर्सिंग होम ले गए। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।