उपायुक्त अबु इमरान ने की नगर पंचायत के कार्यो की समीक्षा, शहर में बेहतर प्रबंधन के तहत सुविधा उपलब्ध करवाने का दिया निर्देश

Joharlive Team

लातेहार। उपायुक्त अबु इमरान ने नगर पंचायत के कार्यो की समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त इमरान ने सबसे पहले पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की जानकारी ली एवं नगर पंचायत पदाधिकारी को निर्देशित किया। बैठक में उपायुक्त द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को दी जानेवाली सुविधा की जानकारी ली एवं बेहतर ढंग से सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त इमरान के द्वारा नगर पंचायत में  राजस्व वसूली की जानकारी ली गई जिसमें कार्य की  गति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त किया गया एवं राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान शहरी जलापूर्ति योजना के तहत किए जा रहे कार्य को अविलंब पूर्ण करने को लेकर निर्देशित किया। बैठक में उपायुक्त को नगर पंचायत पदाधिकारी ने सीटीई एवं इसी नहीं मिलने के कारण कचरा प्लांट बंद होने की जानकारी दी,जिस पर उपायुक्त ने नगर पंचायत पदाधिकारी को संबंधित विभाग को पत्र लिखने को लेकर निर्देशित किया। बैठक में नगर क्षेत्र में बनने वाले पीएम आवास की समीक्षा की एवं जो भी आवास अधूरे पड़े है उसे अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त इमरान के द्वारा शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में उपायुक्त ने  नगर क्षेत्र में प्लास्टिक प्लांट लगाने को लेकर कार्ययोजना बनाने, तापा पहाड़ का  सौर्दीयकरण करने समेत अन्य कई दिशा निर्देश दिए। मौके पर नगर पंचायत कायार्पालक पदाधिकारी अमित कुमार, नगर प्रबंधक आनंद किशोर दागी, जया लक्ष्मी भगत, राजू प्रसाद, अभिशेक कुमार गुप्ता समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।