Patna: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद देश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में बिहार से एक चौंकाने वाली राजनीतिक पेशकश सामने आई है। बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बछौल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश के अगले उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव दिया है।
बीजेपी की सहयोगी पार्टी के इस विधायक ने नीतीश कुमार के राजनीतिक अनुभव को देश के लिए मूल्यवान बताया। बछौल का कहना है कि नीतीश कुमार ने बीते दो दशकों से बिहार की सेवा की है और लोकतांत्रिक मूल्यों की मर्यादा को सशक्त तरीके से निभाया है। उन्होंने दावा किया कि अगर नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति बनते हैं, तो वे न केवल राज्यसभा की गरिमा को बढ़ाएंगे, बल्कि अपने अनुभव से संसद को दिशा भी देंगे।
इस प्रस्ताव ने राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू कर दिया है। दिलचस्प बात यह है कि यह प्रस्ताव खुद जेडीयू की ओर से नहीं, बल्कि भाजपा के एक विधायक की तरफ से आया है। जेडीयू ने इस पर फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
इधर, विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष ने मतदाता सूची की समीक्षा को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया। विपक्ष का आरोप है कि मतदाता निरीक्षण की प्रक्रिया में पक्षपात किया जा रहा है और सूची में राजनीतिक लाभ के लिए छेड़छाड़ हो रही है।
गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए हाल ही में इस्तीफा दिया है। उनके इस्तीफे के बाद अब नए उपराष्ट्रपति के नाम को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में नीतीश कुमार का नाम सामने आना बिहार की राजनीति के लिए एक बड़ा संकेत माना जा रहा है।