Bihar : समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी बस स्टैंड के पास आज एक ऑन ड्यूटी मोटरयान निरीक्षक (MVI ) राकेश कुमार और उनके चालक लालबाबू पर जानलेवा हमला हुआ। यह हमला उस समय हुआ जब वे वाहन जांच कर रहे थे। राकेश कुमार सरकारी वाहन से गंगापुर की ओर जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने हरियाणा नंबर के एक ट्रक को रुकने का इशारा किया, लेकिन ट्रक चालक ने इशारा नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद एमवीआई और चालक ने ट्रक का पीछा किया। मुसरीघरारी बस स्टैंड के पास ट्रक की रफ्तार धीमी हुई, तभी चालक लालबाबू ट्रक को रोकने आगे बढ़े। इस दौरान ट्रक चालक ने जानबूझकर ट्रक की गति तेज कर दी और एमवीआई व चालक को टक्कर मार दी।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान में जुटी है। एमवीआई राकेश कुमार ने बताया कि वे अपनी ड्यूटी कर रहे थे, और ट्रक चालक ने जानबूझकर हमला किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Also Read : 17 घंटे बाद भी मौके पर पड़ा रहा श’व, परिजनों का हंगामा
Also Read : यूट्यूबर ज्योति की चार दिन बढ़ी पुलिस रिमांड
Also Read : बाराती गाड़ी को पिकअप ने मारी जोरदार टक्कर, फिर…
Also Read : 7 महीने में कि 25 शादियां, लाखों की ठगी का हुआ खुलासा…
Also Read : गोड्डा में लोन के नाम पर युवक से 93,600 रुपए की ठगी
Also Read : एशिया का सबसे बड़ा साल वन बनेगा Wild Life Sanctuary, सरयू राय बोले- 16 साल की मेहनत रंग लाई…