बड़गाई जमीन घोटाला : पूर्व सीएम हेमंत सहित पांच के खिलाफ चार्जशीट मामले में कोर्ट ने लिया संज्ञान

रांची : बड़गाईं अंचल जमीन घोटाला मामले में ईडी द्वारा दाखिल चार्जशीट पर  ईडी के विशेष न्यायाधीश ने संज्ञान लिया है. इस मामले में अदालत आर्किटेक बिनोद सिंह, जमीन के मूल रैयत राजकुमार पाहन और हिलेरियस कच्छप को समन जारी करेगा. गौरतलब है कि 30 मार्च 2024 को ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भानु प्रताप प्रसाद, आर्किटेक्ट विनोद सिंह, हिलेरियस कच्छप एवं राजकुमार पाहन के खिलाफ चार्जशीट (प्रॉसीक्यूशन कंप्लेन) दाखिल किया था.

बताते चलें कि हेमंत सोरेन को ईडी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. जबकि 3 फरवरी से उनकी पूछताछ शुरू हुई थी. इस दौरान उनसे जमीन की खरीद बिक्री से लेकर कई मामलों में पूछताछ हुई थी. प्रवर्तन निदेशालय की मानें तो उन्होंने कई बिंदुओं पर संतोषजनक जवाब नहीं दिये हैं.

इसे भी पढ़ें: वाहन की चपेट में आने से सफाईकर्मी की मौत

इसे भी पढ़ें: बिहार दौरे से पहले देवघर एयरपोर्ट पर उतरेंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं में उत्साह

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस को बड़ा झटका : प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने छोड़ा ‘हाथ’ का साथ, कहा- नहीं लगा सकते सनातन विरोधी नारे

इसे भी पढ़ें: तेलंगाना में फंसे हैं झारखण्ड के 8 मजदूर, वीडियो भेज लगाई मदद की गुहार

इसे भी पढ़ें: शामली में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने 12 लोगों को रौंदा, 2 की मौत