जल्द शुरू होगा मटकुरिया फ्लाईओवर का निर्माण,154 करोड़ रुपए से अधिक खर्च होने का अनुमान

धनबाद: धनबाद के मटकुरिया फ्लाईओवर का निर्माण बहुत जल्द शुरू होने जा रहा है. इस निर्माण कार्य में 154 करोड़ रुपए से अधिक खर्च होने का अनुमान है. बता दें कि मटकुरिया चेक पोस्ट से लेकर बिनोद बिहारी चौक में फ्लाईओवर समेत 3.5 किमी का नया एलाइनमेंट बनना है. इसमें एप्रोच रोड के साथ रेल अंडरपास शामिल हैं. पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ उमेश प्रसाद ने बताया कि गुजरात की कंपनी को काम आवंटित किया गया है. आचार संहिता लागू होने से पहले ही वर्क ऑर्डर हो गया है, इसलिए काम शुरू करने में कोई दिक्कत नहीं है. यह टेंडर 8वीं बार में फाइनल हुआ है.

इस फ्लाईओवर के निर्माण से धनबाद में लग रहे जाम से लोगों को निजात मिलेगा. इसके लिए धनबाद के लोगों को 6 साल इंतजार करना पड़ा है. बिनोद बिहारी चौक से मटकुरिया फ्लाईओवर धनबाद नगर निगम की महत्वकांक्षी योजना है. शहर में जाम को देखते हुए इस फ्लाईओवर निर्माण की योजना बैंक मोड़ ओवर ब्रिज के विकल्प के तौर पर बनी थी. वर्ष 2017-18 में पहली बार टेंडर निकाला गया था, पर कोई कंपनी नहीं आई. अब बहुत समय के बाद काम होना सुनिश्चित है.

ये भी पढ़ें: JPSC परीक्षा के दो केंद्रों पर छात्रों का बवाल, पेपर लीक होने का लगा रहे आरोप