Ranchi : झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने मंगलवार को रांची के प्रोजेक्ट भवन में 350 नए सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि “शिक्षा राज्य की रीढ़ है और इसमें कोई समझौता नहीं किया जा सकता।”
नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों में 137 गणित और विज्ञान विषय के स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य हैं, जबकि 213 शिक्षक गोड्डा जिले के हैं, जिन्हें कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए नियुक्त किया गया है।
यह नियुक्ति समारोह झारखंड सरकार की उस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसमें कुल 4333 शिक्षकों का चयन हुआ है। सरकार का लक्ष्य है कि 30 सितंबर तक बाकी बचे सभी अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति पत्र दे दिए जाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा, “यह सिर्फ नौकरी नहीं है, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी है। आपको 40 से 50 हजार रुपये वेतन मिलेगा, जो जनता के टैक्स से आता है। इसलिए पूरी ईमानदारी से काम करना होगा।”
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आने वाले समय में और भी शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएंगी, जिससे राज्य की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सके। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे झारखंड को एक बौद्धिक पहचान दिलाने में मदद करें।
इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और श्रम मंत्री सत्यम प्रिय यादव भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने सभी नवचयनित शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं और इसे राज्य के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
Also Read : जामताड़ा में लगा स्वास्थ्य महाकैंप, हेल्थ मिनिस्टर ने खुद की मरीजों की जांच
Also Read : झारखंड पात्रता परीक्षा (JET)-2025 : जेपीएससी ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया
Also Read : राज्यपाल संतोष गंगवार ने बाबा बैद्यनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, बोले- यहां मिलती है आध्यात्मिक ऊर्जा
Also Read : त्योहारों पर यात्रियों के लिए विशेष रेल सेवाएं, कई ट्रेनें रद्द व री-शेड्यूल