Ranchi : झारखंड अपराध अनुसंधान विभाग (CID) ने शनिवार को रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में एक शिक्षण संस्थान पर छापेमारी की। यह कार्रवाई केतारी बागान घाट रोड स्थित पुष्पांजलि पैलेस भवन में की गई, जहां बिना किसी बोर्ड या नाम के एक कथित कोचिंग संस्थान संचालित हो रहा था।
10 गाड़ियों में पहुंची CID टीम
सुबह करीब 10 बजे जैसे ही CID की टीम लगभग दस गाड़ियों के काफिले के साथ वहां पहुंची, मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद कई युवाओं में डर और confusion देखा गया। बताया जा रहा है कि यह संस्थान युवाओं को नौकरी का झांसा देकर उनसे पैसे वसूल रहा था।
पूछताछ में जुटी टीम, कोई आधिकारिक बयान नहीं
छापेमारी के दौरान वहां मौजूद कुछ युवाओं से CID अधिकारियों ने पूछताछ की। हालांकि अभी तक CID की तरफ से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। जांच के बाद ही ठोस जानकारी सामने आ पाएगी।स्थानीय लोगों ने बताया कि यह संस्थान पिछले कई महीनों से चल रहा था और इसकी गतिविधियां हमेशा संदेहास्पद लगती थीं। ना कोई बोर्ड, ना कोई जानकारी – फिर भी रोज़ाना दर्जनों युवा यहां आते-जाते दिखाई देते थे।
मामले की जांच जारी
पुलिस और CID की संयुक्त टीम फिलहाल इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही ठगी के इस रैकेट का पूरा खुलासा हो सकता है। इस घटना के बाद इलाके में चर्चा तेज हो गई है।
Also Read : पटना में बेकाबू कार गंगा में समाई, नाव चालकों ने ऐसे बचाई दंपति की जान
Also Read : नामी उद्योगपति की पटना में गो’ली मा’रकर ह’त्या
Also Read : राजधानी समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, सतर्क रहने की अपील
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 05 JULY 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : वेतनमान बढ़ाने की मांग को लेकर हाई कोर्ट पहुंचा पुलिस एसोसिएशन, किनका… जानें