Patna : कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कथित वोट चोरी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर 1:03 सेकंड का एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “चोरी चुपके-चुपके अब और नहीं, जनता जाग गई है।” राहुल गांधी कल यानी 17 अगस्त से बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू करने जा रहे हैं। इस यात्रा का मकसद वोट चोरी के खिलाफ आवाज उठाना और लोकतंत्र, संविधान व ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के सिद्धांत की रक्षा करना है।
चोरी चोरी, चुपके चुपके…
अब और नहीं, जनता जाग गई है।#StopVoteChori pic.twitter.com/7mrheHSMh3— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 16, 2025
कांग्रेस पार्टी ने इस यात्रा को ‘वोटर अधिकार यात्रा’ नाम दिया है, जो बिहार के रोहतास जिले के सासाराम शहर से शुरू होगी। यह यात्रा बिहार के 23 जिलों से होकर गुजरेगी। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजद नेता तेजस्वी यादव और ‘इंडिया’ गठबंधन के सभी छह घटक दलों के नेता शामिल होंगे।
यात्रा का कार्यक्रम :
- 17 अगस्त : सासाराम (रोहतास) से शुरू
- 18 अगस्त : औरंगाबाद
- 19 अगस्त : गया और नवादा
- 20 अगस्त : विश्राम
- 21 अगस्त : लखीसराय और शेखपुरा
- 22 अगस्त : मुंगेर और भागलपुर
- 23 अगस्त : कटिहार
- 24 अगस्त : पूर्णिया और अररिया
- 25 अगस्त : विश्राम
- 26 अगस्त : सुपौल
- 27 अगस्त : दरभंगा और मुजफ्फरपुर
- 28 अगस्त : सीतामढ़ी और मोतिहारी
- 29 अगस्त : बेतिया, गोपालगंज और सीवान
- 30 अगस्त : छपरा और आरा
- 31 अगस्त : विश्राम
- 1 सितंबर : पटना के गांधी मैदान में विशाल रैली के साथ समापन
राहुल गांधी ने कहा कि यह यात्रा सिर्फ एक चुनावी मुद्दा नहीं, बल्कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए एक बड़ा आंदोलन है। ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता इस यात्रा के जरिए बिहार की जनता को वोट चोरी के खिलाफ जागरूक करेंगे।

Also Read : बिहार में आज से शुरू हुआ राजस्व महा अभियान, 20 सितंबर तक चलेगा