पलामू दौरे पर जा रहे हैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, हाईकोर्ट में जल्द सुनवाई की अपील संभव

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आज 4 अक्टूबर को पलामू दौरा कार्यक्रम है. वह वहां मेधा डेयरी के प्लांट का उद्घाटन करेंगे. इधर, ईडी ने जमीन खरीद-बिक्री मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ की तिथि भी आज चार अक्तूबर को ही तय की है. मामले में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री को ईडी द्वारा भेजा गया यह पांचवां समन है. इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. मुख्यमंत्री ने कोर्ट का फैसला आने तक ईडी से इंतजार करने का अनुरोध किया था.

ईडी ने आज ही पूछताछ के लिए बुलाया है

ईडी के समन व पीएमएलए की धारा 50 व 63 की वैधता को चुनौती देनेवाली सीएम हेमंत सोरेन की क्रिमिनल रिट याचिका पर जल्द सुनवाई का आग्रह किया जा सकता है. संभावना है कि चार अक्टूबर को हेमंत सोरेन की ओर से उनके अधिवक्ता झारखंड हाइकोर्ट में याचिका पर जल्द सुनवाई करने का आग्रह करेंगे. हेमंत सोरेन ने 23 सितंबर को झारखंड हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. इसमें ईडी के सभी समन सहित उसके अधिकारों को चुनौती दी गई है. ईडी को समन जारी करने से रोकने का आग्रह किया गया है.