IPL 2024 Auction : 17वें सीजन के लिए ऑक्शन आज, इन बड़े खिलाड़ियों के नामों पर लग सकती है बोली

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 17वें संस्करण के लिए मिनी ऑक्शन आज (19 दिसंबर) दुबई में होने वाली है. यह पहली बार है जब नीलामी भारत के बाहर होने जा रही है. इस नीलामी में 333 खिलाड़ियों की बोली लगने वाली है. इस लिस्ट में 214 भारतीय हैं, जबकि 119 विदेशी प्लेयर हैं. साथ ही इस लिस्ट में 111 कैप्ड और 215 अनकैप्ड प्लेयर हैं. 10 टीमों को मिलाकर कुल 77 स्लॉट्स खाली हैं. टीमों की हिट लिस्ट में कई बड़े नाम होंगे, खासकर ऑस्ट्रेलिया के तीन शीर्ष खिलाड़ी – ट्रेविस हेड, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस. इसके अलावा युवा प्रतिभाओं रचिन रवींद्र और अजमतुल्लाह उमरजई पर भी सभी की नजरें होंगी. इन दोनों ने हाल ही में हुए वनडे विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था.

किस टीम के पर्स में कितना पैसा?

10 टीमों को मिलकर कुल सैलरी कैप 262.95 करोड़ है. गुजरात टाइटंस की टीम सबसे बड़े पर्स के साथ मैदान पर उतरेगी. टीम के पर्स में 38.15 करोड़ रुपये मौजूद हैं. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स का पर्स सबसे कम है. लखनऊ के पर्स में महज 13.15 करोड़ रुपये बचे हैं

चेन्नई सुपर किंग्स – 31.4 करोड़

दिल्ली कैपिटल्स – 28.95 करोड़

गुजरात टाइटंस – 38.15 करोड़

कोलकाता नाइट राइडर्स – 32.7 करोड़

लखनऊ सुपर जायंट्स – 13.15 करोड़

मुंबई इंडियंस – 17.75 करोड़

पंजाब किंग्स – 29.1 करोड़

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 23.25 करोड़

राजस्थान रॉयल्स – 14.5 करोड़

सनराइजर्स हैदराबाद – 34 करोड़

इसे भी पढ़ें: सड़क हादसे में प्रधानाध्यापक की मौत