
Johar Live Desk : अगर आप BSNL सिम या BSNL फाइबर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए सिर्फ ₹151 में एक खास OTT प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में आपको 25 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन और 400 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स का एक्सेस मिलेगा।
क्या है BSNL का BiTV ऐप?
BSNL ने हाल ही में BiTV ऐप को लॉन्च किया है। इस ऐप पर ZEE5, SonyLIV, Aha, Shemaroo, Lionsgate, Sun NXT, Chaupal, Discovery, Epic ON, ETV Win जैसे पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट देखा जा सकता है। शुरुआत में यह ऐप टेस्टिंग फेज में था और फ्री में उपलब्ध था, लेकिन अब इसे सभी BSNL यूजर्स के लिए ₹151 के रिचार्ज पर एक्टिव किया जा सकता है।
प्लान की खास बातें
- सिर्फ ₹151 में 30 दिन की वैलिडिटी
- 25+ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस
- 400+ लाइव टीवी चैनल्स
- एक ही प्लान में वेब सीरीज, फिल्में और क्रिकेट मैचेस सब कुछ
अगर आप क्रिकेट फैन हैं, तो इसी प्लान में SonyLIV के जरिए आज भारत-पाकिस्तान का सुपर-4 मुकाबला भी देख सकते हैं।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
- सबसे पहले जाएं: fms.bsnl.in/iptvreg
- Register पर क्लिक करें और BSNL Mobile या BSNL Fiber ऑप्शन चुनें
- अपना मोबाइल नंबर और सर्कल भरें
- OTP से वेरिफिकेशन करें
- ₹151 वाला प्लान चुनें और पेमेंट करें
- अब BiTV ऐप डाउनलोड कर फोन, टीवी या लैपटॉप पर कंटेंट का मजा लें
Also Read : नेपाल बॉर्डर से भारत में घुसे 5 सूडानी नागरिक मोतिहारी में गिरफ्तार, SSB और पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
Also Read : दिल्ली से बिहार के लिए रेलवे की खास तैयारी : त्योहारों में घर लौटना होगा आसान