Bihar : वैशाली जिले के चांदपुरा गांव में बीते रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। बहन की शादी से पहले एक साथ तीन भाईयों की मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है और बहन की शादी की सारी रस्में रोक दी गई हैं।जानकारी के मुताबिक, सोनू कुमार, राजीव कुमार और रंजन कुमार रविवार रात एक बाइक से चकौसन बाजार दही लाने गए थे। यह दही सोमवार को होने वाले विवाह भोज के लिए लाया जा रहा था। लौटते समय हाजीपुर-महनार मेन रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को कुचल दिया। हादसा चांदपुरा थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर हुआ।
इस दुर्घटना में सोनू और राजीव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रंजन ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। तीनों मृतक चांदपुरा गांव के रहने वाले थे और आपस में चचेरे भाई थे। सोनू की बहन की शादी सोमवार को होनी थी, जिसकी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। मड़वा की रस्म रविवार को संपन्न हुई थी और भोज के लिए व्यंजन भी बनकर तैयार थे। हादसे की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। खुशियों से भरा घर चीख-पुकार से गूंज उठा। शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। चांदपुरा थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार वर्मा ने बताया कि फरार ट्रक चालक और वाहन की पहचान की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषी को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया गया है।
Also Read : DC vs SRH : आज रात सजेगी क्रिकेट की महफिल हैदराबाद में, जानें पिच रिपोर्ट
Also Read : ज’लकर म’र गए एक ही परिवार के छह लोग… जानिए कैसे
Also Read : इवेंट के नाम पर धोखा, लड़कियों को जबरन दूसरी जगह ले जाने का आरोप