BREKING : पूर्व विधायक पौलुस सुरीन और नक्सली जेठा कच्छप को आजीवन कारावास की सजा

रांची : पुलिस मुखबिरी के आरोप में  2 लोगों की हत्याकांड में पूर्व विधायक पौलूस सुरीन और नक्सली जेठा कच्छप को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. बता दें कि खूंटी के तोरपा में वर्ष 2013 की एक घटना में पूर्व विधायक पौलूस सुरीन और नक्सली जेठा कच्छप को दो लोगों की हत्या के आरोप में दोषी करार दिया था. अदालत ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में भूषण कुमार सिंह और रामगोविंद की हत्या मामले में यह फैसला सुनाया.

मामले में पौलुस सुरीन, नक्सली जेठा कच्छप, कृष्णा महतो और 3 महिलाओं समेत 6 आरोपियों पर मुकदमा चल रहा था. इसी मामले में पीएफएलआई सुप्रीमो दिनेश गोप भी मुकदमे का सामना कर रहे हैं. अभियोजन पक्ष ने मामले में 12 गवाह पेश किये. वहीं बचाव पक्ष की ओर से 1 गवाह पेश किया गया. दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. पौलुस सोरेन तोरपा विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके हैं.

इसे भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने खटखटाया SC का दरवाजा, दिल्ली HC के फैसले को दी चुनौती

इसे भी पढ़ें: BREAKING : हिरण का सर कटा धड़ बरामद, वन विभाग ने दो को लिया हिरासत में

इसे भी पढ़ें: 40 फीट गहरे गड्ढे में पलटी बस, 12 की मौत, 14 घायल

इसे भी पढ़ें:मौसमी बदलाव से गर्मी में मिली राहत, 14 अप्रैल तक मौसम रहेगा सुहावना, आज और कल बारिश का अनुमान