Ranchi : ACB ने 38 करोड़ रुपये के शराब घोटाला मामले में बुधवार को कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में पूर्व जीएम ऑपरेशन सुधीर कुमार और उत्पाद विभाग के जीएम फाइनेंस सुधीर कुमार दास शामिल है। सुधीर कुमार वर्तमान में रियाडा में पदस्थापित हैं, इससे पहले वो उत्पाद विभाग में पदस्थापित थे। वहीं मार्शन इनोवेटिव सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के लोकल प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह को भी ACB ने गिरफ्तार किया है।
इससे पहले बुधवार को शराब घोटाला में आगे की जांच के लिए ACB की टीम बुधवार को उत्पाद भवन पहुंची। एसीबी की टीम ने शराब घोटाले में वित्तीय जानकारी लेने के उद्देश्य से उत्पाद विभाग पहुंची थी। लेकिन एसीबी की टीम के पहुंचते ही उत्पाद भवन के कई अधिकारी और कर्मचारी अपनी अपनी कुर्सी छोड़ कर कहीं चले गये।
बता दें कि ACB ने शराब घोटाला में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद 20 मई को तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय चौबे और संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया था। एसीबी की टीम विनय चौबे को उनके घर से ले आयी, जबकि गजेंद्र सिंह को फोन कर बुलाया। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया।
Also Read : झारखंड को नशामुक्त बनाने के लिए मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी
Also Read : BJP सांसद ढुलू महतो के खिलाफ PIL दाखिल करने वाले अधिवक्ता का आवास ध्वस्त
Also Read : बोकारो DC ने राजस्व मामलों की समीक्षा कर दिए कई अहम निर्देश
Also Read : गढ़वा में वज्रपात से चार बच्चे घायल, एक की हालत गंभीर
Also Read : जमशेदपुर DC अनन्य मित्तल के नाम से बनी फेक फेसबुक आईडी, जिला प्रशासन ने किया अलर्ट
Also Read : TSPC का जोनल कमांडर बनारस के अस्पताल से गिरफ्तार, पलामू एनका’उंटर में जख्मी हुआ
Also Read : बिरसानगर किफायती आवास परियोजना के लाभुकों को समय पर मिलेगा लोन, काम फिर से शुरू
Also Read : जख्मी होने के बावजूद अनुराग ने नहीं रोकी ‘महाराजा’ शूटिंग, Vijay Sethupathi ने किया खुलासा
Also Read : फाइबर से लेकर विटामिन-मिनरल्स की कमी को पूरा कर सकता है यह छोटा सा बीज
Also Read : झारखंड में अब तक छह IAS खा चुके हैं जेल की हवा, चार तो रह चुकें हैं रांची के DC… जानें
Also Read : आंगनबाड़ी में खाना खाने के बाद बीमार हुए बच्चे, ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा