Ranchi : बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राजद के महासचिव व मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने शुक्रवार को एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने बीजेपी-जेडीयू समेत एनडीए की सरकार को “हत्यारी और विफल” करार देते हुए कहा कि पिछले 17 दिनों में 56 हत्याएं हो चुकी हैं, जो एक रिकॉर्ड है।
कानून व्यवस्था पर सवाल
कैलाश यादव ने कहा कि बिहार में गुंडाराज और जंगलराज कायम हो गया है। आम लोग, डॉक्टर, वकील, व्यापारी – कोई भी सुरक्षित नहीं है। नीतीश कुमार की सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है और अपराधी बेलगाम हो चुके हैं।
पीएम मोदी की चुप्पी पर निशाना
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मोतिहारी दौरे के दौरान विपक्ष को कोसने का काम तो किया, लेकिन लचर कानून व्यवस्था पर एक शब्द नहीं बोले। यह चुप्पी बिहार की जनता का अपमान है।
ललन सिंह की मटन पार्टी पर सवाल
कैलाश यादव ने जेडीयू नेता व केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि सावन के पवित्र महीने में मटन पार्टी आयोजित कर धार्मिक भावनाएं आहत की गईं। उन्होंने पूछा कि हिंदू संगठनों और आरएसएस ने इस पर चुप्पी क्यों साध ली है?
तेजस्वी यादव को बताया भविष्य का नेता
राजद नेता ने कहा कि अब बिहार की जनता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में दृढ़ इच्छाशक्ति और रोजगार देने वाली सरकार चाहती है। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन ही राज्य को स्थायित्व और विकास दे सकता है।
एनडीए को दी सत्ता छोड़ने की सलाह
उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी-जेडीयू में जरा भी शर्म और नैतिकता बची है तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। जनता अब बदलाव चाहती है और राजद के नेतृत्व में एक नई सरकार बनेगी जो युवाओं को रोजगार देगी और कानून व्यवस्था दुरुस्त करेगी।
Also Read : बचत भी, लोन की सुविधा भी, जानिए पोस्ट ऑफिस RD योजना के फायदे