Samastipur : बिहार में समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक बार फिर अपनी बेखौफ करतूत को अंजाम दिया है। शनिवार सुबह बटहा पंचायत में मनरेगा कार्यस्थल पर पंचायत समिति सदस्य (पंसस) के पति सुरेश प्रसाद सिंह को अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना को जेल में बंद कुख्यात अपराधी मनिया के द्वारा मांगी गई तीन लाख रुपये की रंगदारी नहीं देने के कारण अंजाम दिया गाय है।
जख्मी सुरेश अस्पताल में भर्ती
बात दें कि सुरेश प्रसाद सिंह मनरेगा योजना के तहत मजदूरों के साथ कार्य करवा रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधी मौके पर पहुंचे और बिना किसी बातचीत के ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली सुरेश सिंह के दाहिने हाथ में लगी, जिससे वह बेतरह जख्मी हो गए। आनन-फानन में उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पहले भी हो चुकी थी फायरिंग, अब पुलिस ने शुरू की छापेमारी
जख्मी सुरेश सिंह ने मीडिया को बताया कि इससे पहले भी उनके घर पर फायरिंग की घटना हो चुकी है, जिसकी शिकायत रोसड़ा थाने में दर्ज कराई गई थी। उन्होंने खुलासा किया कि जेल में बंद कुख्यात अपराधी मनिया ने उनसे तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। रकम न देने पर यह हमला किया गया। घटना की सूचना मिलते ही रोसड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
Also Read : लालू प्रसाद यादव 13वीं बार बने RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष, 2028 तक संभालेंगे कमान