बिहार: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने गई तीन बच्चियों की नदी में डूबने से मौत

JoharLive Desk

नालंदा : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देश भर में नदियों और तालाबों में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ उमड़ पड़ी है, लेकिन इस दौरान कई स्थानों से हादसों की खबरें भी सामने आ रही है। बिहार के नालंदा में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने के दौरान डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई।
नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के घोसरवा गांव में हुई, जहां स्नान के दौरान तीन बच्चियां सकरी नदी में डूब गई। तीनों बच्चियों का शव निकाला जा चुका है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आज सुबह कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तीनों बच्चियां स्नान करने सकरी नदी गई थीं।

इसी दौरान तीनों अचानक गहरे पानी में चली गईं, जिसके बाद वह बाहर नहीं निकल पाईं। मृतक बच्चियों की पहचान घोसरवा गांव के ही अजय सिंह के पुत्री सोनम और अंशु कुमारी तथा दीपू सिंह के पुत्री प्रीति कुमारी के रूप में की गई है।