बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की 64वीं सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 40 अभियर्थियों ने मारी बाजी

पटना: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की 64वीं सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है. ओमप्रकाश गुप्ता ने परीक्षा में टॉप किया है. टॉपर्स की लिस्ट में विद्यासागर दूसरे और अनुराग आनंद तीसरे नंबर पर हैं.

टॉपर्स में चौथे से 10 वें नंबर तक क्रमश: विशाल , शशांक बर्णवाल, अजित कुमार, आलोक कुमार, निखिल कुमार, राघवेंद्र मणी त्रिपाठी, दीपक कुमार हैं.

उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

घोषित रिजल्ट में बिहार पुलिस सेवा के लिए 40 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं. बिहार वित्त सेवा के लिए 10, अवर निर्वाचन पदाधिकारी के 8, जिला नियोजन पदाधिकारी के 13 , जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के 6 और ग्रामीण विकास पदाधिकारी के 21 पदों के लिए अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं.

परीक्षा में कुल 1454 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. कुल 1465 पदों के लिए 2018 में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई थी. 64वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए 2018 में प्रारंभिक अधिसूचना जारी हुई थी.

मुख्य परीक्षा साल 2019 में 12-16 जुलाई के बीच हुई थी. मुख्य परीक्षा में 3799 अभ्यर्थी सफल हुए थे. दिसंबर 2020 से फरवरी 2021 के बीच इंटरव्यू का आयोजन हुआ था.