Patna : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चुनाव आयोग की अंतिम समीक्षा प्रक्रिया कल से शुरू हो रही है। आयोग की उच्चस्तरीय टीम शुक्रवार रात पटना पहुंचेगी, जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार भी शामिल होंगे। 4 और 5 अक्टूबर को राज्य में चुनाव तैयारियों को लेकर कई अहम बैठकें आयोजित की जाएंगी।
दो दिन की बैठक के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त दिल्ली लौटेंगे और बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का औपचारिक ऐलान करेंगे। चुनावी कार्यक्रम घोषित होते ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।
4 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक पटना के होटल ताज में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी। इस बैठक की अध्यक्षता स्वयं CEC ज्ञानेश कुमार करेंगे। हर दल से अधिकतम तीन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया की तैयारियों की समीक्षा और राजनीतिक दलों से सुझाव लिए जाएंगे। आमंत्रित दलों में AAP, BSP, BJP, CPI(M), INC, NPP, JDU, RLSP, LJP (Ram Vilas), RJD, RLSP और CPI(ML) Liberation शामिल हैं।

चुनाव आयोग की टीम राज्य में कानून-व्यवस्था और चुनाव तैयारियों की भी समीक्षा करेगी। इसके लिए मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, केंद्रीय एजेंसियों के राज्य प्रमुख, सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बैठक करेंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त के साथ भी अलग बैठक आयोजित की जाएगी।
दो दिवसीय समीक्षा के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त की दिल्ली वापसी के साथ ही चुनाव की तारीखों की घोषणा की संभावना है।
Also read:बिहार में वित्त रहित शिक्षकों की सैलरी के लिए समीक्षा समिति का गठन