एशियाई मूल के अमेरिकियों के खिलाफ हिंसा समाप्त हो : बाइडेन

Joharlive Desk

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वह अटलांटा, जॉर्जिया प्रांतों में हुई गोलीबारी की जांच की लगातार जानकारी ले रहे है तथा एशियाई मूल के अमेरिकी नागरिकों के खिलाफ हिंसा समाप्त हो।

श्री बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस जार्जिया प्रांत के स्पा सैलूनों पर सशस्त्र हमलों की श्रृंखला में एशियाई मूल की छह अमेरिकी महिलाओं सहित आठ लोगों के मारे जाने के बाद वहां के दौरे पर है

श्री बाइडेन ने टेलीविजन पर दिए एक बयान में कहा, “जांच चल रही है और उपराष्ट्रपति और संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के अटॉर्नी जनरल और निदेशक द्वारा मुझे नियमित रूप से इस की जानकारी दे रहे है। उन्होंने कहा इस अपराध में शामिल लोग बच नहीं सकते, हमें कार्रवाई करनी है।”