झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाने वाले आंदोलनकारियों को सम्मान से वंचित रखा गया : भूषण बाड़ा

सिमडेगा: विधायक भूषण बाड़ा ने शनिवार को जिला एवं विधानसभा क्षेत्र के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की. विधायक ने उपायुक्त से कहा कि हमारे विधानसभा की एक महत्वपूर्ण मांग है, कोलेबिरा को अनुमंडल बनाया जाए. उन्होंने कहा कि यह मांग वर्षों से हो रही है पर आज तक इस ओर कोई सकारात्मक रवैया नहीं अपनाया गया है. भूषण बाड़ा ने कहा कि उन्होंने दो बार सदन में इस मामले पर आवाज उठाया है. बार बार यही जवाब दिया गया कि जिला उपायुक्त की अनुशंसा आयुक्त के पास आएगी, उसके बाद ही इस पर कार्रवाई होगी. जिला उपायुक्त ने कमिटी के लोगों को आश्वस्त किया कि वह अपनी ओर से जहां तक हो सके जनहित में रिपोर्ट करेंगे.

26 जनवरी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की मांग 

उन्होंने झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाने वाले आंदोलनकारियों को लेकर कहा कि जो लोग अलग झारखंड राज्य के लिए जेल तक गए, उन्हे भी सम्मान से वंचित रखा गया. उन्होंने कहा कि जिले में कुछ लोगों को पेंशन के रूप में सहयोग मिल रहा है, पर बहुत सारे लोग अभी भी वंचित हैं. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि 26 जनवरी को झारखंड आंदोलनकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाए. इस पर उपायुक्त ने भी अपनी सहमति प्रदान की. इस दौरान जिला उपाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद समी आलम, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, श्यामलाल प्रसाद, मनोहर प्रसाद, भुनेश्वर सेनापति, जेएमएम जिला पदाधिकारी मोहम्मद शाहिद, जमीर अहमद, जमीर हसन, मोहम्मद वाहिद आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: BREAKING : TSPC संगठन का पैसा नहीं लौटाने पर हुई अभिषेक श्रीवास्तव की हत्या, जारी की प्रेस विज्ञप्ति