Bhagalpur : भागलपुर के मीरजानहाट शीतला स्थान से भीखनपुर गुमटी नंबर तीन तक बन रहा भोलानाथ फ्लाईओवर अब तेजी से आगे बढ़ेगा। रेलवे ने आखिरकार इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुप्रतीक्षित अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी कर दिया है। इससे बौंसी और भोलानाथ रेलवे पुल के बीच पिलर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।
रेलवे की सख्त निगरानी में अब कुल आठ पिलर खड़े किए जाएंगे। इनमें पिलर नंबर-7 और पिलर नंबर-15 के माध्यम से फ्लाईओवर की संरचना को मजबूती दी जाएगी। यह फ्लाईओवर करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है।
हाल ही में मालदा मंडल से दो वरिष्ठ अभियंता स्थल पर पहुंचे और उन्होंने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। पाइलिंग कार्य को लेकर उन्होंने विशेष सतर्कता बरतने को कहा, जिससे भविष्य में किसी तकनीकी खामी की आशंका न रहे। निर्माण स्थल का मार्ग संकरा होने के कारण बड़ी मशीनों की आवाजाही संभव नहीं हो पाई, लिहाजा राजस्थान से चार छोटी पाइलिंग मशीनें मंगाई गई हैं। अभी पिलर खड़ा करने के लिए छड़ बिछाने का काम चल रहा है।
गौरतलब है कि रेलवे की NOC में देरी के कारण लंबे समय से फ्लाईओवर का कार्य रुका हुआ था। अब जब NOC मिल गया है, तो सड़क और ऊपरी पुल का निर्माण कार्य तेजी से होगा। इस बीच, इशाकचक पासीटोला में पीसीसी सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है। वहीं त्रिमूर्ति चौक से पिलर नंबर 133 तक एक और सड़क का काम जारी है।
भोलानाथ फ्लाईओवर प्रोजेक्ट की शुरुआत दो साल पहले हुई थी और इसकी तय डेडलाइन 20 जून 2025 थी। लेकिन रेलवे NOC में देरी के चलते काम अधूरा रह गया। अब ठेकेदार को एक साल का टाइम एक्सटेंशन मिल सकता है, जिसका अंतिम निर्णय मुख्यालय से होगा। फिलहाल नई डेडलाइन दिसंबर 2025 तय की गई है।
स्थानीय लोगों को इस देरी से काफी असुविधा हुई, लेकिन अब निर्माण में तेजी आने से उम्मीद की किरण नजर आने लगी है।
फ्लाईओवर के पूरा होते ही बौंसी से भोलानाथ तक की यात्रा सुगम होगी। शहर के भीतर ट्रैफिक की समस्या में भी काफी कमी आएगी। दुर्घटनाएं घटेंगी, व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी और ग्रामीण क्षेत्रों से भागलपुर शहर की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इससे न केवल व्यापार को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
Also Read : मामूली तेजी के साथ खुला आज का शेयर बाजार