स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलटा, आधा दर्जन बच्चे अस्पताल में भर्ती

बोकारो: बोकारो थर्मल स्थित कंजकीरों नई बस्ती की समीप मुख्य सड़क पर स्कूली बच्चों को ले जा रही है ऑटो पलट गई. जिससे ऑटो में सवार लगभग आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए. सभी घायल बच्चों को तत्काल डीवीसी अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों की देख रेख में इलाज किया जा रहा है. बता दें कि ऑटो में इंडियन स्कूल, कार्मल स्कूल और संत पाल मॉडर्न स्कूल के छात्र व छात्राएं बैठे हुए थे. छुट्टी होने पर सभी बच्चे ऑटो में घर आ रहे थे. इसी दौरान यह घटना घटी. वहीं ऑटो चालक ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल को बचाने के क्रम में यह घटना घटी है. इस घटना से ऑटो चालक को भी चोट आई है.

घटना की सूचना मिलने के बाद बोकारो थर्मल पुलिस दलबल के साथ डीवीसी अस्पताल पहुंची. घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. वहीं महिला नेत्री सीमा देवी, मंजूर आलम, लालमोहन पुरी, पिंटू अग्रवाल व स्थानीय मुखिया सहित काफी संख्या में लोग डीवीसी अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना.

ये भी पढ़ें: सामुदायिक भवन के दूसरे तल्ले के निर्माण के लिए समरी लाल ने विधायक कोष से दी राशि, किया शिलान्यास