Patna : पटना के दीघा थाना क्षेत्र के मीनार घाट पर शुक्रवार एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक नई कार बेकाबू होकर गंगा नदी में जा गिरी। कार में सवार पति-पत्नी की जान उस वक्त खतरे में पड़ गई, जब चालक आदित्य प्रकाश ने ब्रेक की जगह गलती से एक्सीलेटर दबा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार दंपती अपनी नई कार लेकर मीनार घाट पहुंचे थे। घाट पर पहुंचने के बाद आदित्य ने ब्रेक लगाने की बजाय एक्सीलेटर पर पैर रख दिया, जिससे कार अनियंत्रित होकर सीधे गंगा नदी में जा गिरी। कार धीरे-धीरे पानी में डूबने लगी, और उसमें सवार दंपती मदद के लिए चिल्लाने लगे। आसपास मौजूद नाविकों ने तुरंत साहस दिखाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। नाविक राहुल और अंशु ने बिना देर किए डूबती कार के पास पहुंचकर लगभग 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद दंपती को सुरक्षित बचा लिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नाविकों की तत्परता और साहस साफ दिखाई दे रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। दीघा थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि कार को अभी नदी से निकाला नहीं जा सका है, और उसे निकालने की कोशिश की जा रही है। पुलिस दंपती से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ और इसके पीछे की वजह क्या थी। नाविक राहुल और अंशु की इस बहादुरी की इलाके में खूब प्रशंसा हो रही है। उनकी त्वरित कार्रवाई ने एक बड़े हादसे को टाल दिया और दंपती की जान बचाई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Also Read : नामी उद्योगपति की पटना में गो’ली मा’रकर ह’त्या