एसीबी की कार्रवाई, 10 हजार घूस लेते रामगढ़ अंचल कार्यालय का अनुसेवक धराया

रामगढ़: एसीबी हजारीबाग की टीम ने रामगढ़ अंचल कार्यालय में बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 हज़ार रुपये घूस लेते अनुसेवक अनिल कुमार को धर दबोचा है. बताया गया कि अंचल कार्यालय के अनुसेवक अनिल कुमार जमीन का ऑनलाइन अपडेट करने के नाम पर प्रेम शंकर मेहता से 25 हज़ार रुपए घूस की मांग लगातार कर रहा था. जमीन के मालिक ने इस बात की शिकायत एसीबी हजारीबाग की टीम को किया. एसीबी की टीम ने जांच पड़ताल के बाद बुधवार क जाल बिछाकर 10 हज़ार रुपए घुस लेते अनुसेवक अनिल कुमार को दबोचा और उस समय डीसी कार्यालय के चुनाव कोषांग में काम निपटा रहे अमित लोहार को भी पकड़ा.

इसके बाद एसीबी द्वारा अमित लोहार के घर और कार्यालय में छानबीन की गई. उसके कार्यालय से प्रेम शंकर मेहता के जमीन संबंधी कागजात भी बरामद किए गए. उसके कहने पर अनिल कुमार ने जमीन के मालिक से जैसे ही 10 हज़ार रुपये घुस के तौर पर लिए, एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ धर दबोचा. एसीबी के इस कार्रवाई के बाद भ्रष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. एसीबी ने अनु सेवक अनिल कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: कंस्ट्रक्शन कंपनी से लेवी मांगने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, देसी कट्टा व कारतूस बरामद