Patna : पटना में आज यानी शुक्रवार सूबह एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. मृतक की शिनाख्त मकसूदपुर गांव, फतुहा निवासी हर्ष कुमार के तौर पर की गई है. घटना शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के खरभैया नौबतपुर मोड़ की है. हादसा उस समय हुआ जब हर्ष अपनी बहन के देवर की शादी से लौट रहा था. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि विपरीत दिशा से आ रहे मिट्टी लदे एक हाईवा ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हर्ष ट्रक के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे में बाइक पर सवार दो अन्य युवक रवीश कुमार और सोनू कुमार जख्मी हो गए. रवीश का हाथ टूट गया है जबकि सोनू को हल्की चोटें आई हैं.
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. उन्होंने मौके पर खड़े दो हाईवा ट्रकों के अगले हिस्से में आग लगा दी. स्थिति को बिगड़ता देख शाहजहांपुर, दनियावां और फतुहा थानों की पुलिस स्पॉट पर पहुंची. अग्निशमन विभाग की सहायता से आग पर काबू पाया गया. घटनास्थल का निरीक्षण फतुहा एसडीपीओ निखिल कुमार और थानेदार माया कुमारी ने किया. उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेजा. एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और ट्रकों में आग लगाने वाले उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Also Read : ड्यूटी के समय आराम फरमाना पुलिसकर्मियों को पड़ा महंगा, रांची DIG ने किया सस्पेंड